TNR न्यूज़, जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बंद पड़ी लिफ्ट से एक मरीज की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान प्रकाश इजागिरी (40) के रूप में हुई है, जो बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और इलाज के लिए 16 फरवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 20 फरवरी को वह अचानक अस्पताल से लापता हो गया, जिसके बाद परिजन और अस्पताल प्रशासन उसकी तलाश में जुटे थे।

बंद लिफ्ट से आ रही थी बदबू, खुलने पर हुआ खुलासा

करीब आठ दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच, अस्पताल परिसर में पिछले 2-3 दिनों से लिफ्ट के पास से तेज बदबू आ रही थी। जब अस्पताल प्रशासन ने बंद लिफ्ट को खुलवाया, तो अंदर प्रकाश इजागिरी की लाश पड़ी मिली। शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।

मौत की वजह बनी पहेली, जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, युवक की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्या वह गलती से लिफ्ट में गिर गया था, या फिर कोई अन्य वजह थी, इस पर पुलिस जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए परपा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अन्य जरूरी तथ्यों की जांच में जुट गई है।

अस्पताल प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। आठ दिनों तक मरीज अस्पताल से गायब था, लेकिन प्रबंधन उसे खोजने में नाकाम रहा। वहीं, बंद लिफ्ट में कोई कैसे गिरा या फंसा, इसका भी जवाब अस्पताल प्रशासन को देना होगा। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

Similar Posts