
TNR न्यूज़, रायपुर।
शहर में एक बार फिर साइबर अपराधियों की बड़ी चाल सामने आई है। इस बार उनके जाल में फंसे हैं एक सिविल इंजीनियर, जिनसे ठगों ने करीब 32 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां लाभांडी स्थित ऐश्वर्या एम्पायर सोसायटी में रहने वाले सत्येंद्र श्रीवास्तव नामक इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के मुताबिक, साइबर ठगों ने खुद को एक कंपनी ‘ब्रिज गोल्ड’ से जुड़ा हुआ बताकर सत्येंद्र श्रीवास्तव से संपर्क किया। शुरुआत में उन्हें छोटे निवेश पर बड़ा मुनाफा दिखाकर लुभाया गया। ठगों ने जब पहली बार एक मामूली निवेश पर 20 हजार रुपये का मुनाफा दिखाया, तो इंजीनियर को झांसे में लेना आसान हो गया। इसके बाद धीरे-धीरे उनसे बड़ी रकम निवेश करवाई गई।
ठगी का खुलासा तब हुआ, जब सत्येंद्र ने निवेश की गई रकम को वापस मांगना शुरू किया। जवाब में ठगों ने 12 लाख रुपये कमीशन के नाम पर और पैसे मांगे। यहीं से इंजीनियर को शक हुआ और उन्होंने पूरा मामला पुलिस को बताया।
तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह ठगी संगठित रूप से की गई लगती है और मामले की छानबीन साइबर सेल की मदद से की जा रही है।
पुलिस ने नागरिकों को चेताया है कि इस तरह के किसी भी निवेश प्रस्ताव को लेकर सतर्क रहें। किसी अज्ञात या अविश्वसनीय स्रोत से आए निवेश के ऑफर में पैसे लगाने से पहले पूरी जानकारी लें और जरूरत पड़ने पर विशेषज्ञों से सलाह जरूर करें।
रायपुर समेत पूरे प्रदेश में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की मेहनत की कमाई खतरे में पड़ रही है। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि लालच में आकर जल्दबाजी में कोई भी आर्थिक फैसला न लें। चाहें आप ऑनलाइन निवेश कर रहे हों या किसी अंजान कॉल पर बातचीत, सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है।