TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रिश्वतखोर लोकसेवकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुंगेली: एएसआई और सहयोगी मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
मुंगेली जिले के लालपुर थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (ASI) राजाराम साहू को 15,000 रुपये रिश्वत की मांग करने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया। वह एक मामले में कठोर धाराएं जोड़ने से बचाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
शिकायतकर्ता, ग्राम सूरजपुरा निवासी देवेंद्र बर्मन ने एसीबी बिलासपुर को इसकी सूचना दी थी। सत्यापन के दौरान, आरोपी ने 15,000 रुपये की मांग की, जिसमें से 5,000 रुपये पहले ही ले लिए गए थे। आज ट्रैप ऑपरेशन के तहत बची हुई 10,000 रुपये की रकम लेते समय एएसआई राजाराम साहू और उसके सहयोगी, मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
रायगढ़: नापतौल निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा तहसील में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को 20,000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
एक पेट्रोल पंप संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पंप में नोजल स्टैपिंग का कार्य कराने के बदले अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी। सत्यापन के दौरान 18,000 रुपये में सौदा तय हुआ, जिसमें से 10,000 रुपये पहले ही दिए जा चुके थे। आज ट्रैप कार्रवाई के तहत बची हुई 8,000 रुपये की रकम लेते समय ओलिभा किस्पोट्टा को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी की इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।