
TNR न्यूज़, रायपुर।
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रांत की नई कमान अब अमर बंसल संभालेंगे। 20 अप्रैल को रायपुर स्थित होटल आई स्टे में आयोजित एक गरिमामयी बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया। इस ऐतिहासिक निर्णय में सम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षगण एवं समाज के प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा करना था। इस दौरान मंच सदस्य श्री सुनील लाठ ने श्री अमर बंसल के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अनुमोदित किया। निवृत्तमान अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सिंघानिया ने बंसल को संगठन का प्रतीक ‘पिन बटन’ सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विशिष्ट उपस्थिति और संगठन विस्तार पर जोर
बैठक में उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष श्री गोविंद अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री पीतांबर अग्रवाल सहित कई प्रमुख चेहरे उपस्थित रहे। रायपुर, बिलासपुर, चंपा और जांजगीर शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अमर बंसल ने कहा कि वे समाज सेवा, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण जैसे मूल्यों को केंद्र में रखकर कार्य करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक गांव और नगर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा।
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और शुभकामनाएं
कार्यक्रम में प्रांतीय महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अरुण अग्रवाल के साथ रश्मि अग्रवाल, सरोज अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल की ओर से भी शुभकामनाएं और सहयोग प्रस्ताव मिले। यह महिला शक्ति की संगठन में अहम भागीदारी को दर्शाता है।
धन्यवाद और सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन
अमर बंसल ने अपने वक्तव्य में सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प दोहराया। सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य श्री नारायण भुसानियां ने भी सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सहभोज का आमंत्रण दिया।