रायपुर। “अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम और स्ट्रीट प्ले का आयोजन”…TNR न्यूज़

TNR न्यूज़, रायपुर। 

शासकीय दू.ब. स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ऋचा शर्मा ने साक्षरता दिवस मनाने के उद्देश्य, भारत की साक्षरता दर, सबसे अधिक और सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने साक्षरता दर बढ़ाने के लिए अपनाए जा सकने वाले उपायों पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक एवं अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. जया तिवारी ने बताया कि “साक्षर” शब्द का अर्थ है – स + अक्षर, यानी अक्षरों के साथ। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की थीम “लिटरेसी इन डिजिटल एरा” है, और यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह डिजिटल युग का लाभ उठाए या उसका दुरुपयोग करे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा मनोविज्ञान विभाग की एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्ट्रीट प्ले। छात्राओं ने नाटकीय अंदाज में दिखाया कि अशिक्षा जीवन में कैसी कठिनाइयाँ पैदा करती है। नाटक में एक किसान, जिसे मुआवजे के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया नहीं आती; एक पत्नी, जिसे घर में सम्मान नहीं मिलता; एक बेटा, जिसने शिक्षा छोड़कर आवारागर्दी की और अब मामूली नौकरी करने को मजबूर है; एक अनपढ़ महिला, जो बेटी की पढ़ाई छुड़ाकर उसकी शादी रोक नहीं पाती; तथा एक विधवा, जो पति की मृत्यु के बाद बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर पाती — ऐसे कई मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किए गए।

नाटक के बाद छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से शिक्षा का महत्व समझाया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर साक्षरता समिति से डॉ. उमा गुप्ता, डॉ. मुक्ता मल्होत्रा, मनोविज्ञान विभाग से डॉ. मिनी एलेक्स, डॉ. श्रुति खरे तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

 

Previous post

14 सितंबर का इतिहास: हिंदी दिवस से लेकर विश्व की ऐतिहासिक घटनाओं तक। जानें आज के दिन की रोचक घटनाओं को…TNR न्यूज़

Next post

राशिफल: आज ये तीन राशि वाले जातक रहे सावधान! जानें सभी 12 राशियों का…TNR न्यूज़

Post Comment

You May Have Missed