TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट पर वन मंत्री केदार कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा के ध्येय वाक्य “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” को साकार करने वाला बजट बताया।
बस्तर के विकास को प्राथमिकता
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में बस्तर विकास से भटक गया था और भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया था। भाजपा सरकार ने बस्तर के समग्र विकास हेतु करोड़ों रुपए का प्रावधान किया है, जिससे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।
रोजगार और नक्सलवाद के खात्मे पर फोकस
बस्तर में नक्सलवाद उन्मूलन और युवाओं को रोजगार देने के लिए 3200 अतिरिक्त बस्तर फाइटर्स के पदों का सृजन किया गया है। वहीं, दंतेवाड़ा में नर्सिंग कॉलेज सहित प्रदेश में 12 नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जाएगी।
डीएमएफ का सदुपयोग और स्वास्थ्य सुविधाएं
केदार कश्यप ने कांग्रेस शासनकाल में जिला खनिज न्यास (DMF) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस फंड का सही इस्तेमाल करते हुए दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा
बस्तर और सरगुजा में पर्यटन विकास से रोजगार सृजन के लिए विशेष योजनाएं लाई गई हैं। देवगुड़ी संरक्षण के लिए 11.50 करोड़, बस्तर ओलंपिक के लिए 5 करोड़, योग को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ तथा बस्तर मड़ई व मैराथन के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सिंचाई और जलसंरक्षण पर जोर
सरकार इंद्रावती और गोदावरी नदी जोड़ने की परियोजना पर कार्य कर रही है। साथ ही, 5000 करोड़ रुपये की अटल सिंचाई योजना के तहत एक लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का लक्ष्य रखा गया है।