TNR न्यूज़, सरगुजा। रायपुर से संबद्ध श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय, सामरवार में दिनांक 24 फरवरी 2025 को बी प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह परीक्षा बाह्य परीक्षक डॉ. राजीव रंजन तिग्गा के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विद्यासागर उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस परीक्षा में स्वयंसेवकों का लिखित एवं मौखिक परीक्षा विधि के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। परीक्षा प्रक्रिया का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विद्याकांत त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व और संरक्षण में संपन्न हुआ। सेवा कार्य का भी परीक्षण इस परीक्षा के अंतर्गत किया गया।
मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा, 28 फरवरी को सम्मान समारोह
महाविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से संबद्ध है और यहां की वार्षिक परीक्षा मार्च माह से प्रारंभ होने जा रही है। इसके अलावा, 28 फरवरी 2025 को शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्रों एवं महाविद्यालय में 32 वर्षों से कार्यरत प्रधान लिपिक और भृत्य का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
स्वर्ण पदक तालिका में श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय, सामरवार के दो छात्र चयनित
श्री रामेश्वर गहिरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय, सामरवार के राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के दो छात्र स्वर्ण पदक तालिका में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप उनका चयन किया गया है।