TNR न्यूज़ : रायपुर – छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन महिला मंडल द्वारा शिक्षक सम्मान एवं नवरात्रि उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रितु मारवाह, विभागाध्यक्ष (वाणिज्य), शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रहीं।
अपने उद्बोधन में डॉ. रितु मारवाह ने कहा,
“मैं आज की नारी हूँ, सर्वश्रेष्ठ बनकर दिखाऊंगी। पढ़-लिखकर इस संसार में अपना नाम कमाऊंगी, जिस क्षेत्र में उतरूंगी वहां उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखाऊंगी और मेहनत से समाज में सम्मान अर्जित करूंगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता बच्चे के प्रथम शिक्षक होते हैं, इसलिए उन्हें अपने आचरण में मर्यादा रखनी चाहिए और बच्चों की बात को ध्यान से सुनना चाहिए। समय के साथ बदलाव आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान कर समाज गौरवान्वित महसूस करता है। विनीता और साक्षी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव का रंग और भी बढ़ा दिया। मनीषा नटाल ने भजन प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। मंजू कोहली ने माता रानी की भेंट सुंदर ढंग से प्रस्तुत की, जबकि शोभा सोंधी और सुमन सोंधी ने माता रानी की आरती के भजन की शानदार प्रस्तुति दी।
स्वागत उद्बोधन वंदना सूद ने दिया। इस अवसर पर मनीषा नटाल, मीना बजाज, भावना बग्गा, विजयलक्ष्मी बजाज सहित मंडल के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Post Comment