
TNR न्यूज़, रायपुर।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी व्यवसायी श्री दिनेश मिरानिया को बुधवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर पूरे शहर में शोक और आक्रोश का माहौल रहा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मिरानिया की अंतिम यात्रा में स्वयं शामिल होकर उन्हें कंधा दिया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना के मद्देनजर अपना दो दिवसीय मुंबई दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और आज सुबह रायपुर पहुंचे। उनका मुंबई में राज्य की औद्योगिक नीतियों को लेकर निवेशकों से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित था, जिसे उन्होंने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए स्थगित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा,
“श्री मिरानिया जैसे कर्मठ और समाजसेवी व्यक्ति की इस प्रकार की दुखद मृत्यु हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। हम उनके परिजनों के साथ इस शोक की घड़ी में खड़े हैं।”
इससे पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन डेका भी मिरानिया के निवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मिरानिया के बेटे शौर्य ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा से पहले शोक में डूबी पत्नी नेहा की हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें घर के अंदर ले गए।
शहर में इस आतंकी हमले को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने पाकिस्तान विरोधी पोस्टर और आतंकी हमले के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए सड़कों पर प्रतीकात्मक विरोध किया। कुछ स्थानों पर पाकिस्तान के झंडे और आतंकी तस्वीरों को सड़कों पर चिपका कर आम लोग उस पर से गुजरे, गुस्से में थूका और विरोध स्वरूप नारेबाज़ी भी की।
दिनेश मिरानिया शहर के एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे, जो समय-समय पर सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। उनके आकस्मिक और दुखद निधन ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।