
TNR न्यूज़, कोरबा।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन बदमाशों ने घुड़देवा इलाके में देशी कट्टे लहराकर हवाई फायरिंग की और लोगों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की। घटना बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है, जहां स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, दर्री सीएसपी विमल पाठक के निर्देशन में टीम मौके पर पहुंची और इलाके में सक्रिय तीन आदतन अपराधियों—विकेश गुप्ता और उसके दो साथियों—को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा सामने आया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वही देशी कट्टे इलाके के ही दो अन्य लोगों—आनंदराम बघेल और उसके बेटे सत्यलेख बघेल—को बेचे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने घुड़देवा में छापा मारकर दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
दर्री सीएसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन हथियारों की आपूर्ति कहां से हो रही है और कहीं इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।
हथियारों के बढ़ते प्रचलन और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी ने साबित कर दिया है कि कानून तोड़ने वालों के लिए कोरबा की ज़मीन अब सुरक्षित नहीं रही।