
TNR न्यूज – छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में चल रहे सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याएं सुनने और समाधान के लिए गांव-गांव व शहर-शहर से आवेदन लिए जा रहे हैं। यह अभियान 11 अप्रैल तक चलेगा। अब तक पहले चरण में तीन दिन में ही 3 लाख 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 2 लाख 89 हजार 648 आवेदन विभिन्न मांगों से संबंधित हैं, जबकि 19 हजार 375 आवेदन शिकायतों पर आधारित हैं।
इस बीच धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के अमाली गांव से आया एक आवेदन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। गांव के निवासी रजमन ध्रुव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दुल्हन दिलाने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, “पिछले 10 सालों से लड़की खोज रहा हूं, लेकिन अब तक कोई नहीं मिली। मेरे माता-पिता नहीं हैं, अकेले रहना मुश्किल हो गया है, कृपया मेरा जुगाड़ करवा दें।”
वहीं बलरामपुर जिले से आए एक अन्य आवेदन में एक युवक ने बाइक की मांग करते हुए कहा, “मेरे पास बाइक नहीं है, जिससे ससुराल जाने में दिक्कत होती है। कृपया बाइक दिलवा दें ताकि आसानी से आना-जाना हो सके।”
सरकार जहां एक ओर जनसमस्याओं के समाधान के लिए यह अभियान चला रही है, वहीं कुछ आवेदकों की अनोखी मांगें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।