शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत

TNR न्यूज़ – रायपुर — शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास में नवप्रवेशित छात्राओं के लिए स्वागत एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल का स्वागत छात्रावास वॉर्डन डॉ. प्रीति कंसारा और छात्रावास प्रबंधन समिति की प्रभारी डॉ. अनुभा झा ने किया।

प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं को महाविद्यालय एवं छात्रावास के नियमों, अनुशासन और स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया। वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. जया तिवारी तथा विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान डॉ. अनुभा झा ने छात्राओं को आशीर्वचन दिए। नई शिक्षा नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी स्वशासी प्रकोष्ठ की परीक्षा नियंत्रक डॉ. ऋचा टिकरिहा द्वारा दी गई।

इस अवसर पर स्वशासी प्रकोष्ठ की वरिष्ठ परीक्षा नियंत्रक एवं विभागाध्यक्ष भौतिकी विभाग डॉ. रागिनी पांडे भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता साहू ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रीति जायसवाल ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में छात्रावास समिति की सदस्य डॉ. अरुणा श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र), डॉ. अलका तिवारी (विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र), डॉ. कल्पना लाम्बे, डॉ. हेमलता साहू, सुश्री प्रतिभा साहू, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, विजिटिंग डॉक्टर डॉ. किरण मल्होत्रा एवं सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Post Comment

You May Have Missed