TNR न्यूज़ – कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के नावापारा गांव में खुद को “कलयुग का कल्कि अवतार” बताने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं।

दरअसल, आरोपी विकास यादव का इरादा रामसिंह कंवर के बेटे जगदीश कंवर की हत्या करने का था, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो गुस्से में उसने रामसिंह कंवर की हत्या कर दी। इस पूरी वारदात की साजिश आरोपी ने फिल्म “कल्कि के अवतार” देखकर रची थी।

धमकी भरी चिट्ठियों से फैलाई दहशत

घटना 23 फरवरी की रात की है, जब 56 वर्षीय रामसिंह कंवर घर के बाहर सो रहे थे। तभी अज्ञात हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी ने दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखकर फरार हो गया।

अगले दिन आरोपी ने गांव में और पांच लोगों को धमकी दी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। रामसिंह की अंत्येष्टि के बाद आरोपी ने मुक्तिधाम में तलवार और एक और धमकी भरी चिट्ठी छोड़ दी, जिससे गांववालों में खौफ बढ़ गया।

26 सदस्यीय टीम ने ऐसे पकड़ा आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने 26 सदस्यीय विशेष टीम गठित कर जांच शुरू करवाई। पुलिस जांच में सामने आया कि रामसिंह के बेटे जगदीश कंवर के गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। इसी महिला से जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी निवासी 26 वर्षीय विकास यादव के भी संबंध रहे थे।

जब पुलिस ने विकास यादव से कड़ी पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसे पसंद नहीं था कि जगदीश उस महिला के साथ रहे, इसलिए उसने उसे मारने की योजना बनाई। लेकिन हत्या की रात जगदीश घर पर नहीं मिला, तो उसने गुस्से में उसके पिता रामसिंह पर हमला कर दिया।

फिल्म देखकर बनाई साजिश

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने “कल्कि के अवतार” फिल्म देखकर हत्या की योजना बनाई थी। वारदात के बाद वह बार-बार गांव जाकर माहौल देखता था कि लोग डरे हैं या नहीं।

आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बार-बार दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे, ताकि शक किसी और पर जाए। पुलिस की नजर उस पर बनी हुई थी, जिसके चलते वह जल्द ही पुलिस के जाल में फंस गया।

गांव में डेरा डालकर पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने गांव में डेरा डालकर जांच की और ग्रामीणों से लगातार पूछताछ की। आखिरकार, कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को आईजी ने बधाई दी है और उन्हें इनाम देने के लिए पत्र भेजा गया है।

Similar Posts