
TNR न्यूज़, रायपुर।
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास खारुन नदी स्थित एनीकट में रविवार को पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवकों के डूबने की दर्दनाक घटना सामने आई। इस हादसे में अर्जुन यादव (18 वर्ष) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसके मित्र भूपेश की तलाश में राहत एवं बचाव दल का अभियान अब भी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने अन्य दोस्तों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने एनीकट पहुंचे थे। नहाने के दौरान अचानक दोनों का पानी में संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में डूबने लगे। साथ मौजूद अन्य साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की खबर मिलते ही मुजगहन थाना पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा हो जाने के कारण रविवार को सर्च ऑपरेशन को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा था।
सोमवार सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद अर्जुन यादव का शव नदी से बाहर निकाला गया। अर्जुन नया रायपुर क्षेत्र का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं, लाभांडी निवासी भूपेश की तलाश में SDRF की टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही भूपेश का कोई सुराग मिलता है, आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक अर्जुन के परिजनों को घटना स्थल पर बुलाकर पूरी जानकारी दे दी गई है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान नदी और तालाबों में इस तरह के हादसे बढ़ने की आशंका रहती है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा उपायों के जल स्रोतों के निकट न जाएं।