
TNR News :रायपुर। रायपुर के माना थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेषण गृह में गुरुवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने वहां बम फेंक दिया। बम के साथ एक धमकी भरा पत्र भी मिला जिसमें लिखा था – “मेरे भाई को अगर अंदर परेशान करोगे तो संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर दूंगा।”
इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आकाश विश्वकर्मा है, जो पहले खुद भी इसी संप्रेषण गृह में बंद रह चुका है। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
—
दोस्ती में ‘धमाका’: दोस्त को सताए जाने पर फेंके बम
जानकारी के मुताबिक, संप्रेषण गृह में आकाश का नाबालिग दोस्त मारपीट के केस में सजा काट रहा है। जब आकाश को पता चला कि उसका दोस्त वहां अंदर स्टाफ द्वारा बार-बार रोका-टोका और परेशान किया जा रहा है, तो वह आग-बबूला हो गया।
गुरुवार रात करीब 12 बजे, वह पटाखों जैसे तीन-चार देसी बम लेकर संप्रेषण गृह के पास पहुंचा और एक के बाद एक बम अंदर फेंक दिए। धमाके से अंदर रखे कुछ सामान जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
—
पहले रह चुका है वहां, इसलिए जानता था लोकेशन
थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि आरोपी को संप्रेषण गृह के अंदरूनी हिस्से की जानकारी थी, क्योंकि वह पहले भी वहीं रह चुका है। यही वजह रही कि उसने सटीक जगह पर बम फेंके।
—
CCTV में कैद हुई हरकत, धमकी भरा लेटर भी बरामद
घटना के बाद आकाश मौके से फरार हो गया, लेकिन पास के CCTV कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई। फुटेज के आधार पर माना पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आकाश ने बम के साथ जो धमकी भरा लेटर छोड़ा था, उसमें लिखा था:
“अगर मेरे भाई को परेशान किया गया, तो इस संप्रेषण गृह को जला दूंगा। ये सिर्फ शुरुआत है।”
—
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आगे की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने बमबारी, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, धमकी और बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा में बाधा डालने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में आकाश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उसके पास बम जैसी वस्तु कैसे आई और क्या उसमें कोई अन्य शामिल था।
—
अगर चाहो तो इस पर आधारित न्यूज़ रिपोर्ट, डॉक्यूमेंट्री स्क्रिप्ट या वीडियो एंकर स्क्रिप्ट तैयार कर सकता हूँ – बस बताना है।