TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹1,62,100 करोड़ का बजट पेश किया। यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 12% अधिक है। बजट की थीम ‘GATI’ रखी गई, जिसका अर्थ है –
G – गुड गवर्नेंस (सुशासन)
A – एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (तेज अवसंरचना विकास)
T – टेक्नोलॉजी (तकनीकी नवाचार)
I – इंडस्ट्रियल ग्रोथ (औद्योगिक विकास)
ओपी चौधरी ने बजट में पेट्रोल ₹1 सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 53% करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह बजट विकास को गति देने वाला है और सभी वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
बजट में बड़ी घोषणाएँ
महतारी वंदन योजना के लिए ₹5,500 करोड़
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ₹8,500 करोड़
पीएम श्री स्कूल योजना के लिए ₹277 करोड़
स्वास्थ्य योजनाओं के लिए ₹1,500 करोड
रायपुर से दुर्ग के बीच मेट्रो रेल सर्वे के लिए ₹5 करोड़
मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना
राज्य के सुदूर और पिछड़े इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना’ शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत उन क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाए जाएंगे, जहां अब तक टेलीकॉम नेटवर्क की पहुँच नहीं है।
राष्ट्रीय संस्थानों की उपलब्धि
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने रायपुर में शैक्षणिक और तकनीकी विकास का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले रायपुर में IIM, AIIMS, NIT, IIIT जैसे राष्ट्रीय स्तर के संस्थान नहीं थे, लेकिन अब ये सभी प्रतिष्ठित संस्थान रायपुर में कार्यरत हैं। इसके अलावा, प्लास्टिक इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की भी स्थापना की गई है, जो राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।
हाथ से लिखा बजट प्रस्तुत कर रचा इतिहास
ओपी चौधरी ने इस बार हाथ से लिखा बजट पेश कर एक नई परंपरा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस बजट में विकास, रोजगार, और राज्य की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
मुख्यमंत्री साय का बयान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा देने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुशासन, बुनियादी ढांचे, तकनीक और औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी है, जिससे छत्तीसगढ़ एक नए युग की ओर अग्रसर होगा।