शासकीय दू.बा. महिला महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

TNR न्यूज – रायपुर। शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी, समाजशास्त्र विभाग, वनस्पति शास्त्र विभाग एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का संचालन पंडित जे.एन.एम. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग एवं मॉडल ब्लड सेंटर की टीम द्वारा किया गया। डॉक्टर अविरल मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर मोनरोनी, डॉक्टर मोनिका, ब्लड बैंक काउंसलर श्रीमती भूमिका यादव एवं सहयोगी कु. हेमा कश्यप, श्री विनोद कुमार, श्री शोभराम साहू, श्री राकेश बंजारे, श्री नरेश साहू एवं अन्य टीम सदस्यों ने शिविर को सफल बनाया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। ब्लड बैंक काउंसलर श्रीमती भूमिका यादव ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जय तिवारी, डॉ. प्रीति कंसारा, डॉ. अरुणा श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि दुबे सहित सभी विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। शिविर में कुल 17 छात्राओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की संयोजक डॉ. वैभव आचार्य के मार्गदर्शन में हुआ। समिति के सदस्य डॉ. विनीत साहू, डॉ. प्रमिला नागवंशी एवं डॉ. हेमलता साहू ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता साहू और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रमिला नागवंशी द्वारा किया गया।

 

Post Comment

You May Have Missed