
TNR न्यूज़, रायपुर।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं (लू) को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों की तिथि में बदलाव किया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी ताजा आदेश के अनुसार अब राज्य के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से लेकर 15 जून तक छुट्टियाँ रहेंगी।
पहले यह अवकाश 1 मई से 15 जून तक निर्धारित था, लेकिन मौजूदा मौसम की गंभीरता को देखते हुए तिथि को एक सप्ताह पहले कर दिया गया है। यह निर्णय खास तौर पर छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, हालांकि यह आदेश स्कूल शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।
राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी इस निर्णय की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस दौरान तेज धूप से बचें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और घर पर रहकर रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होकर छुट्टियों का सकारात्मक उपयोग करें।
गौरतलब है कि प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है, जिससे बच्चों के लिए स्कूल आना-जाना जोखिमभरा हो सकता था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम निश्चित रूप से छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए राहत भरा है, वहीं यह शिक्षा विभाग की सतर्कता और संवेदनशीलता का परिचायक भी है।