TNR न्यूज़, रायपुर। नगर निगम द्वारा भाठागांव चौक के पास 1400 MM व्यास की रॉ-वाटर पाइपलाइन में लीकेज मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के कारण 4 मार्च की शाम को शहर की 32 ओवरहेड टंकियों से जल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्य के लिए लगभग 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा, जिससे पानी की सप्लाई संभव नहीं होगी।

इन इलाकों में जल संकट

मरम्मत कार्य के चलते 150 एमएलडी जल संयंत्र से जुड़े 28 ओवरहेड टैंक और 80 एमएलडी संयंत्र से जुड़े 4 ओवरहेड टैंक शाम को पानी की सप्लाई नहीं कर पाएंगे। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शामिल हैं:

150 एमएलडी प्लांट से जुड़े ओवरहेड टैंक:

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा।

80 एमएलडी प्लांट से जुड़े ओवरहेड टैंक:

बैरनबाजार नया, देवेंद्र नगर नया, संजय नगर, मोतीबाग।

5 मार्च की सुबह सामान्य होगी जल आपूर्ति

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि 4 मार्च की शाम को जल आपूर्ति बाधित होने के कारण आवश्यक पानी पहले से संचित कर लें। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद 5 मार्च की सुबह से जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

नागरिकों के लिए सुझाव

पानी का उपयोग सोच-समझकर करें।

अत्यावश्यक कार्यों के लिए पहले से पानी स्टोर कर लें।

मरम्मत कार्य के दौरान जल रिसाव और अन्य समस्याओं की सूचना नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर दें।

 

Similar Posts