
TNR न्यूज़, बिलासपुर।
पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर एक निजी स्कूल की शिक्षिका से 6 लाख 24 हजार 500 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित शिक्षिका ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तोरवा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्तिक कॉलोनी, कासिमपारा निवासी टी. प्रतिमा होली क्रॉस स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। 15 फरवरी 2025 को प्रतिमा को उनके पुराने कॉलेज मित्र ‘पीटर शारोनलियो’ के नाम से एक मैसेज आया। पुराने परिचित से बातचीत शुरू होने के बाद एक महिला, जिसने खुद को ‘जेजी’ बताया, ने 2 मार्च को कॉल कर जानकारी दी कि पीटर ने प्रतिमा के लिए एक पार्सल भेजा है, जिसे रिसीव करने के लिए पिकअप चार्ज जमा करना होगा।
महिला की बातों पर विश्वास करते हुए शिक्षिका ने 4 मार्च से 1 अप्रैल के बीच अलग-अलग तारीखों में सात बार कुल 6 लाख 24 हजार 500 रुपए विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। रकम जमा कराने के बावजूद जब पार्सल नहीं पहुंचा और लगातार और पैसों की मांग की जाती रही, तो शिक्षिका को धोखाधड़ी की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शातिर तरीके से पुराने परिचित के नाम का इस्तेमाल कर शिक्षिका का भरोसा जीतने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी संबंधी धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आम नागरिकों को भी चेतावनी दी है कि इस तरह के संदिग्ध कॉल या मैसेज आने पर बिना पुष्टि के किसी को भी पैसा न भेजें और किसी भी प्रकार की मांग पर सतर्कता बरतें।