
TNR न्यूज़ – जांजगीर : आज अधिवक्तासंघ नवागढ़ द्वारा अधिवक्ता साथी श्री ललित मधुकर जी की दादी, स्वर्गीय फिरतिन बाई के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताया गया कि स्वर्गीय फिरतिन बाई, उम्र 90 वर्ष, का 23 मार्च को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार जांजगीर जिले के अमोरा गांव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अधिवक्तासंघ के सभी सदस्यों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की।