
TNR न्यूज़, रायपुर।
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज़ कर दिया है। बीते 24 घंटों में घाटी में यह तीसरा एनकाउंटर है। ताज़ा घटनाक्रम उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ क्षेत्र में सामने आया है, जहां सुरक्षा बलों ने कुछ आतंकवादियों को घेर रखा है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और आतंकी कितने हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
इस ऑपरेशन के दौरान सेना के एक वीर जवान, 6 PARA स्पेशल फोर्स के हवलदार झंटू अली शेख शहीद हो गए। उन्हें मुठभेड़ के दौरान गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। व्हाइट नाइट कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को सलाम किया।
बांदीपोरा में OGW नेटवर्क ध्वस्त, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार लोग गिरफ्तार
उधर, बांदीपोरा में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, ये लोग पुलिस और बाहरी नागरिकों पर हमले की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को हथियारों के साथ पकड़ा। उनके पास से दो चीनी ग्रेनेड, 7.62 एमएम की एक मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद की गईं।
इसके अलावा, F-Coy 3rd बटालियन CRPF और 13 RR की मदद से अजास क्षेत्र में एक और छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार को पकड़ा गया और इनके पास से भी हथियार व गोला-बारूद मिले।
LoC पर घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी ढेर
23 अप्रैल को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई। सेना ने इस प्रयास के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। उनके पास से दो असॉल्ट राइफल्स, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, पाकिस्तानी मुद्रा, चॉकलेट और सिगरेट जैसे सामान मिले हैं – जो सीमा पार से उनकी आमद की पुष्टि करते हैं।
कुलगाम में छिपे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई
इसी दिन सुबह कुलगाम के तंगमर्ग इलाके में भी सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे आतंकवादियों को घेर लिया। यहां भी मुठभेड़ देर शाम तक चली। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।
पहलगाम हमला: 26 की मौत, अभी भी खौफ का माहौल
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इन हालातों को देखते हुए घाटी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।