
TNR न्यूज़, रायपुर।
पुलिस ने एक गंभीर दुष्कर्म मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष कुमार तिवारी (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी पर पीड़िता को धमकाकर बार-बार शारीरिक शोषण करने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर पैसों की वसूली करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 23 अप्रैल को थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि आरोपी संतोष तिवारी ने 10 अगस्त 2023 को उसके घर में घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे बार-बार फोन कर शादी का दबाव डालता रहा। जब पीड़िता ने संबंध बनाने से इनकार किया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और बदनाम करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी ने उसे डराकर करीब 3 लाख रुपए, उसकी मां से 80 हजार रुपए और भाई से 10 हजार रुपए वसूल लिए। पीड़िता की शिकायत पर थाना कबीर नगर में आरोपी के खिलाफ IPC की धाराओं 376(2)(N), 384, 323, और 506 के तहत अपराध क्रमांक 64/24 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. श्री लाल उमेद सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर के राठौर गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया।