TNR न्यूज़, रायपुर। शहर में सड़क पर जन्मदिन मनाने और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के मामले में रायपुर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक चौबे सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सड़क पर केक काटने और आतिशबाजी का वीडियो वायरल

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें मृणक चौबे अपने दोस्तों के साथ रायपुर की सड़क पर जन्मदिन मनाते हुए केक काटते और पटाखे फोड़ते नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

ऑटो चालक रवि ध्रुव, निवासी डीडी नगर, की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में महापौर के बेटे मृणक चौबे के साथ पिंटू चंदेल और मनोज गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ काटा केक

इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के नाम का केक काटकर “हैप्पी बर्थडे छत्तीसगढ़ पुलिस” के नारे लगाए और पटाखे फोड़े। कांग्रेस ने इस दौरान पुलिस प्रशासन से महापौर के बेटे समेत सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई थी।

पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों से कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

(इस मामले में आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें TNR news के साथ।)

 

Similar Posts