
TNR न्यूज़, रायपुर।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को दहला दिया। इस हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी और स्टील व्यवसायी दिनेश मिरानिया की जान चली गई। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति और सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने एक संवेदनशील पहल की है।
टीएस सिंहदेव ने मिरानिया परिवार से मुलाकात के बाद राजकुमार कॉलेज प्रबंधन से अनुरोध किया था कि दिनेश मिरानिया की बेटी लक्षिता मिरानिया की शिक्षा को लेकर मदद की जाए। उनकी सिफारिश पर कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल निर्णय लेते हुए लक्षिता की 12वीं कक्षा तक की पूरी पढ़ाई का खर्च वहन करने का ऐलान किया है। वर्तमान में लक्षिता राजकुमार कॉलेज में 9वीं कक्षा की छात्रा हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी कि वह लगातार बाहर रहने के कारण पहले मिरानिया परिवार से नहीं मिल पाए थे। हाल ही में उन्होंने परिवार से भेंट कर उनकी स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने बताया कि मिरानिया दंपति का बेटा शौर्य पुणे में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है और बेटी लक्षिता रायपुर में स्कूल में अध्ययनरत है।
गौरतलब है कि दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार सहित जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल बैसरन घाटी गए थे। 22 अप्रैल को जब परिवार बैसरन की वादियों में घूम रहा था, तभी अचानक आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पहले दिनेश मिरानिया से उनका धर्म और नाम पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी। इस हमले में उनके परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह सुरक्षित बच पाए, लेकिन दिनेश मिरानिया की मौके पर ही मौत हो गई।
दिनेश मिरानिया की मृत्यु ने न सिर्फ रायपुर बल्कि पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। अब बेटी लक्षिता की पढ़ाई का जिम्मा उठाकर राजकुमार कॉलेज प्रबंधन और टीएस सिंहदेव ने एक उदाहरण पेश किया है कि कठिन समय में समाज को एकजुट होकर पीड़ित परिवारों का संबल बनना चाहिए।