
TNR न्यूज़, दुर्ग (छत्तीसगढ़)।
भिलाई शहर में मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक हादसे में 40 वर्षीय युवक की जान चली गई। घटना शहर के सुपेला थाना क्षेत्र स्थित चौहान स्टेट की है, जहां तीसरी मंजिल से लिफ्ट शाफ्ट में गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजा बांदे के रूप में हुई है, जो डुंडेरा उतई इलाके का निवासी था और आकाशगंगा मार्केट में नारियल पानी बेचकर जीवन यापन करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजा सुबह अज्ञात कारणों से चौहान स्टेट की इमारत में पहुंचा था। गार्ड के अनुसार वह उस परिसर में कार्यरत नहीं था। अचानक वह तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और बिना लिफ्ट बुलाए ही लिफ्ट का दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश उस समय लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी, जिससे वह सीधा लिफ्ट की छत पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाया गया। टीम ने युवक को लिफ्ट शाफ्ट से बाहर निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के अनुसार, घटना का पूरा दृश्य इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या लिफ्ट के संचालन या परिसर प्रबंधन में कोई लापरवाही हुई है। पुलिस होटल संचालक और संबंधित जिम्मेदारों से पूछताछ कर रही है।
यह हादसा न सिर्फ सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि ऐसी इमारतों में आम लोगों की सुरक्षा को लेकर कितनी सावधानी बरती जा रही है।