
TNR न्यूज़, रायपुर।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित कई इलाकों में रहने वाले पाक नागरिकों के बीच हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर हिन्दू समुदाय से हैं। इनमें से कई लोग लंबे समय से भारत में रहकर व्यापार और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। हालांकि, अब उन्हें तय समयसीमा में देश छोड़ना होगा।
जमीन-जायदाद खरीद चुके पाक नागरिक
राज्य के कुछ हिस्सों में पाकिस्तानी नागरिकों ने मकान और जमीन भी खरीद रखी है। विशेष रूप से रायपुर के आर. सद्दू, विधानसभा, महावीर नगर, बोरियाकला और माना रोड जैसे क्षेत्रों में पाक नागरिकों ने स्थायी निवास बना लिए हैं। इनमें से कई ने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन भी दिया है, लेकिन कुछ अब तक नागरिकता प्राप्त नहीं कर पाए हैं।
वेरिफिकेशन और निगरानी तेज
राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा ऐसे नागरिकों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जिला विशेष शाखा और पासपोर्ट विभाग द्वारा पाक नागरिकों की पहचान, वेरिफिकेशन और उनके वीज़ा की वैधता की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक बिजनेस वीज़ा पर भारत में रह रहे हैं, जिनमें से कई ने वीज़ा एक्सटेंशन भी लिया है।
हाल ही में आए पाक नागरिक लौटे वापस
हाल के दिनों में सामाजिक कार्यों के सिलसिले में रायपुर आए चार पाक नागरिक, जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं, अब लौट चुके हैं। सुरक्षा कारणों से इनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन इनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई थी।
गृह मंत्रालय के निर्देश
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने राज्यों में पाक नागरिकों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।