
TNR न्यूज़ – जांजगीर-चांपा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आठ महीने से फरार चल रहे करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर मामले में आरोपी सतीष सोनवानी उर्फ आर्यन को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मामले के अन्य तीन आरोपियों अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और ऋषि चौहान को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। यह मामला कोरिया निवासी सतेंद्र पटनवार की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ था, जिसमें बताया गया कि उनके भांजे अमन कौशिक ने आरोपियों को 1.60 करोड़ रुपये उधार दिए थे। जब रकम वापस मांगी गई तो आरोपियों ने न केवल धोखाधड़ी की, बल्कि अमन कौशिक को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उसने 10 सितंबर 2024 को आत्महत्या करने की कोशिश की।
उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई, जिसके बाद इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराएं भी जोड़ी गईं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरार आरोपी सतीष सोनवानी की लोकेशन मुंबई में होने की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस सफलता में जांजगीर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, आरक्षक जीवन वैष्णव, नीतीश विश्वकर्मा और साइबर टीम के प्रधान आरक्षक विवेक सिंह की अहम भूमिका रही।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन में की गई।