TNR न्यूज़, अंबिकापुर। नगर निगम अंबिकापुर के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महापौर और पार्षदों ने ली शपथ
समारोह में कलेक्टर विलास भोसकर ने नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत और पार्षदों को 8-8 के समूह में शपथ दिलाई। नगर सरकार की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने शहर के विकास और जनसेवा की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने किया ‘अटल विश्वास पत्र’ के वादों को पूरा करने का वादा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर नगर निगम अंबिकापुर के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह जनता के विश्वास, लोकतांत्रिक मूल्यों और नगर के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर सरकार ‘अटल विश्वास पत्र’ में किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और तत्परता से कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जनता ने जिस विश्वास के साथ महापौर और पार्षदों को चुना है, वे उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। अंबिकापुर को स्वच्छ, स्मार्ट और समृद्ध नगर बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।”
विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएँ, पारदर्शिता और प्रभावी प्रशासन पर दिया जोर
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ देते हुए नगर प्रशासन में पारदर्शिता और सुशासन की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए ईमानदारी और निष्पक्षता से कार्य करना होगा।
शहर के विकास की दिशा में उठेंगे ठोस कदम
इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी नगर निगम की नई सरकार को शुभकामनाएँ दीं और शहर के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य स्वच्छता, आधारभूत संरचना, जल आपूर्ति, यातायात व्यवस्था और डिजिटल सुविधा को मजबूत करना होगा।
जनता को बेहतर सुविधाएँ देने का वादा
शपथ ग्रहण के बाद पार्षदों ने भी अपने वार्डों में जनसुविधाओं को बढ़ाने और नगर को स्वच्छ और विकसित बनाने का संकल्प लिया। समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और व्यापारी भी उपस्थित रहे।